ललितपुर। थाना जखौरा के ग्राम लालौन में जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामियां बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया गया है कि एसपी मु.मुश्ताक के निर्देशन व एएसपी अनिल कुमार और सीओ सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जखौरा पुलिस ने धारा 191(2), 109, 352, 351(3), 191(3), 190, 117(2) बीएनएस में वांछित 25 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त ग्राम लालौन निवासी पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह पानी की टंकी ग्राम लालौन से हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये सीओ सदर के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी थी। टीम द्वारा विजय सिंह, संतोष सिंह व बलराम को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गयी थी और फरार हुये पुष्पेन्द्र सिंह को पकडऩे के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने पकड़े गये पुष्पेन्द्र सिंह के पास से घटना में प्रयुक्त एक एयरगन बरामद की है। यह भी बताया गया है कि पुष्पेन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। इनामिया बदमाश को पकडऩे वाली टीम में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर, उ.नि. दिलीप वर्मा, हे.का.प्रेमबाबू, हे.का. अरविन्द कुमार आदि शामिल रहे।