महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव जुनिहा मजरे नरायनपुर में सरकारी भूमि (नवीन परती) पर दबंगों द्वारा कब्जा कर भवन निर्माण व बाउंड्री वॉल बनाकर गेट लगाने का मामला तूल पकड़ रहा है। मामले में एक ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम महराजगंज राजित राम गुप्ता ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निर्माण ढहाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि, मामला जुनिहा परगना हरदोई गांव का है। जहां भूमि गाटा संख्या 116/0.003 हेक्टर व 112/0.513 हेक्टर जोकि राजस्व अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है।
गांव के रहने वाले सुखई पुत्र राम आधार ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि, उसके गांव जुनिहा स्थित गाटा संख्या 116/0.003 हेक्टर भूमि राजस्व अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है। जिसमें लगभग 0.101 भूमि पर गांव के ही जगदीश पुत्र जग्गू ने मकान बनाकर गेट लगा लिया है और बाउंड्रीवाल के अंदर खेती भी कर रहा हैं तथा प्रार्थी के कब्जे की भी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है।
बकौल सुखई पुत्र राम अधार यही नहीं विपक्षी द्वारा एक ट्राली ईट पर मिट्टी डालकर दबा दिया है। विरोध करने पर दबंग विपक्षी द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले उसने थाना दिवस में मामले की शिकायत की थी, एसडीएम के आदेश के बाद हल्का लेखपाल गांव पहुंचकर मामले में लीपा पोती करके उल्टा वादी की पुत्री को ही धमकाया।
आरोप है कि, हल्का लेखपाल द्वारा विपक्षी से भारी भरकम रकम लेकर बाउंड्रीवाल के साथ-साथ गेट भी लगवा दिया गया है। सुखई ने बताया कि, हल्का लेखपाल की सह पर दबंग विपक्षी जगदीश ने लगभग डेढ़ बीघा आबादी की भूमि पर कब्जा कर रखा है। थाना दिवस, तहसील दिवस और डीएम तक से शिकायत करने के बावजूद मामले को लेकर उच्चाधिकारियों की चौखट पर भटक रहे हैं, किंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
महराजगंज एसडीएम राजित राम गुप्ता ने बताया कि, मामले की शिकायत मिली है। जांच के आदेश दिए गए हैं। यदि मामला सही पाया गया तो अवैध निर्माण ढहाया जाएगा।