Latest Posts
‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों

विकास कार्यों में नही होगी कमी, जल्द ही चिन्हित स्थानों पर होगा काम शुरु -पप्पू मालिक

Follow

Published on: 03-09-2024

विकास कार्यों में नही होगी कमी जल्द ही चिन्हित स्थानों पर होगा काम शुरु -पप्पू मालिक

टीकमगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष जब से अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुए थे। तभी से नगर पालिका सुर्खियों में आने लगी थी और उन्हें काम न करने को लेकर सीएमओ सबसे बड़ी चुनौती रूपी पहाड़ बनी हुई थी और दबाव इतना था की वह स्वतंत्र रूप से नगर पालिका में अपना योगदान नहीं दे पर रहे थे। जब सीएमओ बदली गई और काम करने का जब पप्पू मलिक ने मन बनाया तो फिर अविश्वाश प्रस्ताव विकास में रोड़ा बना और फिर से विकास थम गया। लेकिन वो कहते है ना की जब नियत में खोट न हो तो फिर ईश्वर उसका साथ देता है। और ऐसा ही हुआ की एमपी सरकार का फ़ैसला आ गया और अविश्वास में परिवर्तन हो गया ईमानदार अध्यक्ष की कुर्सी बच गई। अब अध्यक्ष अपने कर्तव्य की एक नई शुरुवात फिर से की है और वह शहर के तमाम वार्डों में जाकर स्वयं निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान अध्यक्ष पप्पू मलिक ने बताया की शहर में विकास की नियत को लेकर वह आए थे और उनकी नियत में कोई खोट नही है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जो अपनी राजनिति चमकने के लिए रणनीति तैयार कर दूसरी छवि बना देते है जिससे शहर का विकास पर प्रभाव पड़ता है यह केवल राजनीति चमकाने के लिए किया जाता है लेकिन में यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं शहर के विकास में कमी नहीं छोडूंगा उन्होंने बताया की अभी वह वार्ड 09,13,24 सहित राजेन्द्र पार्क और जय स्तंभ पुराने बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और उन्हें चिन्हित किया गया है जल्द ही उन स्थानों पर काम शुरु किया जाएगा।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक के साथ जब्बार खान सूर्य, प्रकाश मिश्रा दद्दी, फरीद खान अनीश खान, देवी दयाल अहिरवार, श्री उषा सुरेंद्र सोनी, पूनम रजनी जेशवाल, सहित नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे है,

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel