Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

झांसी महानगर:जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय सीमा के बाद भी पूर्ण न करने पर लगाई फटकार

Published on: 04-09-2024

झांसी दिनांक 04 सितम्बर 2024

₹ 50 लाख एवं उससे अधिक परियोजनाओं की समीक्षा में कार्यदायी संस्थाएं रहीं निशाने पर

कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण करने की समयावधि निर्धारित करने के बाद भी कार्य पूर्ण न करने पर डीएम ने लगाई फटकार

उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 कार्यों में गुणवत्ता न पाए जाने पर ए0ई0 के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव सहकारिता को पत्र लिखने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यों की जाँच के आदेश

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के कार्यों को भी लिया आड़े हाथ, पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी व्यय कम होने पर की नाराजगी व्यक्त

नोडल अधिकारी को निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान छतों पर पानी भर कर गुणवत्ता परखने के दिए निर्देश

पूर्ण निर्माण कार्यो को सूचीबद्ध कर शासनादेशानुसार कमेटी गठित कर हैंडओवर करना सुनिश्चित करें :जिलाधिकारी

झांसी।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में ₹50 लाख एवं 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन आख्या जिसमें सड़क एवं अन्य परियोजनाएं शामिल हैं की प्रगति समीक्षा बैठक करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य समय सीमा के बाद भी पूर्ण न करने पर लगाई फटकार। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों की छत पर पानी भर कर गुणवत्ता परखने के दिए निर्देश, निर्माण कार्यो के निरीक्षण में जो तकनीकी एवं गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो उसके फ़ोटोग्राफ़ आख्या के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि कमियों का आंकलन किया जा सके और कार्यदायी संस्था द्वारा उन्हें ठीक कराया जा सके। उन्होंने बिल्डिंग हैंडओवर के लिए शासनादेशानुसार पांच सदस्यीय समिति द्वारा टेक्निकल वेरिफिकेशन के बाद ही बिल्डिंग अथवा अन्य निर्माण कार्य हैंडओवर किया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में ज़िलाधिकारी के निशाने पर कई कार्यदाई संस्थाएं रहीं जिनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के सत्यापन हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता में कमी शिकायत की गई थी। जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा पांच बृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाए जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी द्वारा दी गई गुणवत्ता ठीक ना होने की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त की और ए0ई0 के विरुद्ध प्रमुख सचिव सहकारिता को विभागीय कार्रवाही करने हेतु पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था द्वारा वृहद गो संरक्षण केंद्र उल्दन, ग्राम पंचायत धवारी, ग्राम पंचायत मलहेटा, ग्राम पंचायत गुढां एवं ग्राम पंचायत पठगुवां मे निर्माणाधीन है, प्रत्येक वृहद गो संरक्षण केंद्र की लागत 01.16 करोड़ रुपए है।नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि सत्यापन हेतु कोई भी अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं होने पर कार्यों का सत्यापन नहीं किया जा सका।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी नोडल अधिकारी के निरीक्षण में गुणवत्ता मानक अनुसार नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने मोंठ रेलवे स्टेशन के पास उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी-कानपुर रेलखण्ड के उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य की समीक्षा की और 29.13 करोड़ धनराशि के सापेक्ष 18.58 करोड़ उपलब्ध होने के बाद भी 04.20 करोड़ व्यय करने और कार्य की प्रगति बेहद धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंन गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने कचीर- मझगवां (राठ-गरौठा) के मध्य धसान नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य निर्माण की समीक्षा की, लगभग 27 करोड़ से अधिक धनराशि अवमुक्त होने के पश्चात भी निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त की और किए जा रहे कार्यों की जांच के आदेश दिए। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा की, कुल 02.47-1 करोड़ कि लागत के निर्माण कार्य में अब तक 01.97 करोड़ अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष मात्र 17% प्रतिशत प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसी क्रम में उन्होंने तहसील टहरौली के लठवारा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी की रिपोर्ट गुणवत्ता ठीक नहीं है पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की कार्य समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अंतर्गत बरुआसागर में कॉमन इनक्यूबेंशन केंद्र को शासनादेशानुसार हैंडओवर कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी दीपांकर चौधरी, सहित पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel