- सरोजनीनगर थाना क्षेत्र मे बढ़ रही चोरिया, आखिर कब मिलेगी निजात
लखनऊ। पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। चोर आए दिन वारदात अंजाम दे रहे हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। बीते एक माह में करीब एक दर्जन से अधिक वारदात हो चुकीं हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस खाली हाथ है।
पुलिस अधिकारी भले ही दावा करते हों कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करने वाली है। बात करें बीते एक माह की तो करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वारदात अंजाम दी जा चुकीं हैं। खुलासे के नाम पर सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण और पीड़ित को आश्वासन ही हाथ लगता है। न तो पुलिस चोर का पता लगा पा रही है न हीं वारदात पर रोक ही लगा पा रही है।
आपको बताते चले कि सरोजनीनगर के नादरगंज चौकी, बदाली खेड़ा चौकी क्षेत्र मे चोरो का आतंक है। चोर आए दिन किसी न किसी के घर को निशाना बना रहे है। हाल ही मे एक घर से समरसेबल की मोटर चोरी कर ले गए। बदाली खेड़ा चौकी क्षेत्र मे बधूआ तालाब के पास बन रहे मकान से चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्मैकियो का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुयी है। उक्त घटना के खुलासे को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
वहीं अनौरा में बुधवार की रात्री को अज्ञात चोरों ने कुंदन सिंह के घर घुसकर नकदी व जेवरात लेकर हुए फरार पीड़ित कुंदन सिंह ने बताया कि उनके घर में दो कमरे एक गेस्ट रूम है बुधवार रात्री को वह और उसके दो बच्चे दो भतीजे बाहर गेस्ट रूम में सो रहे थे और उनकी पत्नी बगल वाले सो रही थीं देर रात अज्ञात चोरों ने गेट के ऊपर से फांदकर स्टोर रूम में घुसकर नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
सुबह जब वह उठे तो देखा स्टोर रूम का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था बैग में रखे पैसे गायब थे। उन्होने इसकी सुचना पुलिस को दी मौके पर सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति व उनकी पुलिस टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित के तहरीर के आधार पर जांच शुरू की।