अतुल जौहरी
रायबरेली। जनपद रायबरेली में नवागंतुक पुलिस कप्तान डाक्टर यशवीर सिंह, ने पत्रकारों से वार्ता कर जिले में व्याप्त अव्यवस्था को सुधारने के लिए प्रतिबद्धता जताई l उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात में कहा कि जिले में क्राइम कंट्रोल करना उनका पहला उद्देश्य है एवं जिले में स्थापित थानों में महिला अपराधों की त्वरित सुनवाई प्राथमिकता से की जाए l डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि जिले में जिस हिसाब से क्राइम बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है क्राइम को कंट्रोल करना उनकी प्राथमिकता में है।
अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए जाएंगे, रात्रि ग्रस्त करने के लिए टीम बनाई जाएगी, जिससे अपराधों में कमी आएगी, नवागंतुक पुलिस अधीक्षक, हापुड़, सोनभद्र, आदि जैसे बड़े शहरों में बतौर पुलिस अधीक्षक की एक कुशल पारी खेली है।
रायबरेली में बढ़ते हुए अपराध पर पुलिस अधीक्षक ने चिंता जताई, और कहा की रायबरेली में अपराधियों एवं बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाया जाएगा एवं बेहतर पुलिस सिंह के लिए पुलिस कर्मियों एवं जनता में पुलिस के प्रति पंपी भ्रामकता को खत्म किया जाएगा।