समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न

सद्दीक खान

September 14, 2024

रायबरेली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर (बबलू लोधी) के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार से लेकर पिछड़े वर्ग के लोगों को पार्टी में सदस्यता दिलाने पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष श्री लोधी ने कहा कि आए दिन जनपद में हो रही चोरी, हत्या, लूट की घटनाओं में भाजपा सरकार को आड़े हाथों में लेते हुए कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाया एवं आम जनमानस को होने वाली परेशानियों से अविलम्ब निराकरण दिलाने की मांग की।

जिला महामन्त्री दिलीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) वोट बैंक की मजबूती के लिए संघर्षरत है। पीडीए के तहत अलग-अलग जातियों के बीच उनके अधिकारों को एकजुट किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रत्येक वर्ग पीड़ित है, अपराध चरम पर है।

बैठक में मुख्य रूप से शैलेन्द्र यादव, राजकुमार लोधी, अरून यादव, अजय मौर्या, देवनरायन लोधी, सत्यम गुप्ता, उमाशंकर लोधी सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।