एल एल बी की छात्रा को मिला प्रो0 केसी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक

Published on: 17-09-2024

रायबरेली। जिले के सर्वश्रेष्ठ विधि महाविद्यालय रामपाल सिंह स्मृति लॉ कालेज की छात्रा को लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल मिलने पर प्रबंधक यशपाल सिंह एडवोकेट ने खुशी जताई।

रामपाल सिंह स्मृति लॉ कालेज में सन 2023-24 में अध्ययन करते हुए रायबरेली शहर की रहने वाली छात्रा पूजा पाल ने एल एल बी तृतीय सेमेस्टर में फैमिली लॉ में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त किए।आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की ओर से उन्हें प्रोफेसर केसी श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। पूजा पाल ने विश्वविद्यालय के साथ ही महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है, बल्कि जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय के प्रबंधक यशपाल सिंह एडवोकेट ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़ा अनमोल पल है। हमारे महाविद्यालय परिवार का नाम पूजा पाल ने रोशन किया है। प्रबंधक ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रांगण में शुरू हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कर रही है. समारोह में भारतीय कंप्यूटर वैज्ञानिक आईटी लीडर और शिक्षाविद पद्मश्री, पद्म-भूषण डॉ. विजय पांडव रंग भटकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media