बहिबल गोलीकांड पीड़ित परिवार के सदस्य सुखराज सिंह को NIA का नोटिस, 19 सितंबर को दिल्ली में पेश होने के निर्देश

kamran

September 17, 2024

 

फरीदकोट के बहिबल गोलीकांड के पीड़ित परिवार सदस्य और इंसाफ मोर्चे के नेता सुखराज सिंह नियामीवाला को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने तलब किया है। एनआईए ने उन्हें 19 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब हाल ही में एनआईए ने पंजाब में सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों और करीबियों के घरों पर भी छापेमारी की थी। इस घटना से बहिबल गोलीकांड मामले में न्याय की मांग कर रहे लोगों में चिंता और आक्रोश की लहर है।

#BehbalKand #SukhrajSingh #NIA #JusticeForBehbalKand #PunjabNews #NIANotice #AmritpalSingh #Punjab