Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Follow

Published on: 17-09-2024

अचलाराम जाखङ राजस्थान। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतासर डेर में खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस दौरान खेलो में नन्हे मुन्ने बच्चो ने बखूबी अपना हुनर आजमाते हुवे दमखम दिखाया । इस मौके पर शुभारंभ अवसर पर रतासर सरपंच श्री अमराराम खीचड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतासर पीईईओ श्री रतनलाल धन्दे ने की। वही विशिष्ट अतिथि लालाराम सऊ, अति विशिष्ट अतिथि जीतेन्द्र जाखड़ कार्य. प्रिंसिपल जाखड़ो की ढाणी, पाबूलाल व्याख्याता, प्रेमाराम जांगिड़ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित कर की ।अमरा राम जी ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही।

इस दौरान समस्त विद्यालयों के दल प्रभारियों के साथ दल सुबह जोश व उमंग के साथ पहुंचे जो शाम तक पूरे चरम पर रहा। नन्हे मुन्ने बच्चो की अठखेलियाँ व दांव देखते ही बनते थे। बच्चो के ह्रदय के भाव मानो आसमां को छू रहे थे वही दर्शकों का उत्साह भी कम नही था। दिनभर दर्शकों व ग्रामीण जनों का तांता लगा रहा। कबड्डी व खो खो के खेल के बाद विश्राम काल / भोजनकाल हुआ। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फतेह मोहम्मद ने पधारकर बच्चो की हौसला अफजाही की जिसने बच्चो के जोश को चौगुना कर दिया।

भोजनकाल के बाद जिम्नास्टिक रेस व लम्बीकूद व फाइनल कब्बडी का मैच हुआ वही समापन कार्यक्रम से पूर्व ग्रामीणों व स्टाफ द्वारा रस्साकसी का खेल हुआ।
समापन :- समापन कार्यक्रम में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री फतेह मोहमद ने मुख्य मेहमान के रूप में संबोधित करते हुवे जीतने वाली टीमो को बधाई दी। वही उन्होंने कहा कि हार जीत दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है एक हारता है तो दूसरा जीतता है । जीवन की अभी शुरुआत है एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता है।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीईईओ रतासर श्री रतनलाल जी धन्दे ने बच्चो की खेल भावना व अनुशासन की प्रशंसा करते हुवे भामाशाहो व ग्रामीण जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच अस्कर जी, भोमा राम बेनीवाल, भानीरम सऊ, आसुराम सऊ, अमराराम सऊ आदि सेकड़ो ग्रामीण जानो ने नन्ने मुन्नो के खेल का आनंद उठाया
आयोजन में भामाशाहों की भूमिका अहम रही भोजन का सौभाग्य श्री डूंगराराम जी सऊ, साफा ओढ़ावनी श्री भानीराम जी सऊ परिवार,इनाम व्यवस्था श्री जगदीश जी सऊ स्मृति चिन्ह का सौभाग्य रामाराम व पुराराम जी सऊ,चाय पानी श्री आसुराम जी सऊ ने उठाया।

वही समस्त ग्रामीणों का सहयोग अवर्णनीय रहा सभी ने बढ़ चढ़ कर व्यवस्था का जिम्मा उठाया जिसकी बदौलत कार्यक्रम एक मेले के रूप में सम्पन्न हुआ।प्रतिवेदन मुकना राम मईया ने प्रस्तुत किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel