इस बड़े खुलासे में सामने आया है कि काला जठेड़ी ने भी गोल्डी बरार की तरह विदेश में अपना सैटअप तैयार कर लिया। विदेश में बैठा बहादुरगढ़, हरियाणा का गैंगस्टर कुणाल, जिस तरह गोल्डी लॉरेंस के लिए विदेश से काम करता है, उसी तरह अब काला जठेड़ी के लिए काम करेगा। दूसरी तरह रोहतक में बृहस्पतिवार के हुई गैंगवार में जिन तीन लोगों की हत्या हुई थी, ये हत्याएं अप्रैल महीने में होनी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस के पांच शार्प शूटर को गिरफ्तार कर इस गैंगवार को रोक दिया था। जमानत से बाहर निकलते ही तिहरे हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले लॉरेंस बिश्ननोई-गोल्डी बरार और काला जठेड़ी का सिड़िकेट एकदम उभरा था। इस सिड़िकेट ने अपराध की दुनिया में हड़कंप मचा गया। इसके बाद इस सिंडिकेट ने रंगदारी, फायरिंग, हत्या, गैंगवार में हत्या जैसी बहुत सारी गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया। सुरक्षा एजेंसियों को ये पुख्ता सबूत मिल चुके हैं कि लॉरेंस बिश्ननोई-गोल्डी बरार से काला जठेड़ी-अनिल छिप्पी अलग हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी को उसकी प्रेमिका लेडी डॉन के साथ गिरफ्तार किया था।