संवाददाता लखनऊ- बालागंज क्षेत्र में कैंपल रोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम में साइबर ठगों ने टेप लगाकर पैसे निकालने की कोशिश की। ग्राहक की सजगता के चलते ठगी होने से बच गया।ठाकुरगंज पुलिस साइबर सेल की मदद पूरे मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि बालागंज चौराहे के पास कैंपल रोड पर एसबीआई का एटीएम है। 500 रुपए निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचा था। कार्ड लगाया, पिन नंबर डाला, मशीन भी चली। मेरे खाते से 500 रुपए कट भी गए। लेकिन एटीएम का कैश प्लेट नहीं खुला और पैसे नहीं निकले। मैंने अपना कार्ड निकाल लिया। पैसे निकलने का वेट करता रहा।मैंने 112 पर कॉल किया। पुलिस आई और जांच की। वीडियो बनाकर ले गई। पुलिस वालों ने कहा कि आप के अकाउंट से पैसे कटे हैं। बैंक से बात करिए। वो इतना कहकर चले गए। कोई समाधान नहीं हो सका।
बालागंज चौकी पर भी सुनवाई नहीं
युवक ने बताया कि जब डॉयल 112 से मुझे कोई मदद नहीं मिली तो मैं पास की ही बालांगज चौकी पर गया। खाते से पैसे कटने और एटीएम से पैसे न निकलने की जानकारी पुलिस को दी। वहां भी पुलिस वालों ने कहा कि मामला बैंक से जुड़ा है हम इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकते। मैं वहां से लौट कर आ गया।युवक ने वीडियो में बताया कि एटीएम में कैश प्लेट के ऊपर मोटे लेयर का टेप चिपकाया गया था। जो देखने में टेप जैसा नहीं लग रहा था। हल्का ट्रांसपेरेंट था जो ब्लैक शीशे सा दिखता था। टेप बाहर से काला दिखा। युवक को शक हुआ तो उसने देखा। पैसे निकलने वाली जगह पर टेप चिपका था।
टेप निकाला तो 500 की नोट फंसी थी
युवक ने टेप को निकाल लिया। 500 की नोट टेप से फंसी थी। वीडियो बनाते हुए युवक ने नोट को टेप से छुड़ा लिया और पैसे ले लिया। युवक का कहना है कि यह एख बड़ी धोखाधड़ी है। एटीएम में टेप लगाकर लोग ठगी करते हैं। इस तरीके से बड़े अमाउंट निकल तो जाते होंगे पर टेप से चिपक जाने की वजह से पैसे बाहर नहीं निकल पाते। कई लोग इस इंतजार में लौट कर चले जाते होंगे की पैसे वापस आ जाएंगे। लेकिन इस ठगी की जानकारी नहीं लग पाती।