महराजगंज, रायबरेली। महराजगंज कस्बे के सुविख्यात श्री दानेश्वरधाम मंदिर परिसर में चल रही नवदुर्गा पूजा के छठवें दिन एक विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर देवी मां के जागरण का आनंद उठाया तथा संपूर्ण कस्बा भक्ति मय हो उठा।
बताते चले कि, कस्बे के दानेश्वर मंदिर परिसर में इस वर्ष पहली बार नवदुर्गा पूजा का आयोजन कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा किया जा रहा है तथा मां दुर्गा की प्रतिमा लाकर प्रतिदिन विधि विधान से हवन पूजन व आरती का काम सुबह व शाम किया जा रहा है। तथा लोगों को प्रसाद के रूप में प्रतिदिन मिष्ठान का वितरण भी किया जा रहा है।
जिसके तहत नव दुर्गा पूजा के छठवें दिन मंगलवार की रात्रि को श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप जागरण पार्टी लखनऊ द्वारा आए हुए कलाकारों ने मंदिर परिसर में उपस्थित हजारों श्रोताओं को भक्ति मय गीतों से मंत्र मुग्ध कर दिया तो वही विभिन्न प्रकार की झांकियां भी दिखाई गई। जिसको देखकर श्रोता भाव विभोर हुए तथा पूरी रात श्रोता श्रद्धा म्यूजिकल जागरण पार्टी का आनंद उठते रहे।
इस मौके पर बछरावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रावत, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, लल्लन वर्मा ,रिंकू जायसवाल , सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रशांत जायसवाल,संदीप वैश्य, मोहित सोनी, शिव कैलाश सोनी विमलेश वैश्य, मुकेश मोदनवाल, घनश्याम चौरसिया, सरदार प्रिकंल सिंह, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, अशोक रस्तोगी, सुधा अवस्थी, रमजान अली, सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।