पुरानी रंजिश: दबंगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज

सद्दीक खान

October 18, 2024

महराजगंज, रायबरेली। जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर बीती रात कोतवाली क्षेत्र के जमुरवा मजरे बसकटा गाँव में एक व्यक्ति को गाँव के ही 3 दबंग लोगों ने लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा तथा जान से मारने की ऐलानिया धमकी देते हुए फरार हो गए मामले में कोतवाली पुलिस ने चोटहिल की तहरीर पर प्राथमिक चिकित्सा कराकर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

बताते चले कि कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में वादी जगन्नाथ पुत्र अहोरवा जमुरवा मजरे बसकटा थाना महराजगंज ने कहा है कि प्रतिपक्षी गया प्रसाद पुत्र बैजनाथ, मुकेश पुत्र रमेश,व रमेश पुत्र बैजनाथ उपरोक्त पते के मूल निवासी हैं जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसको लेकर बीती रात्रि दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई इतने में ही दबंग प्रतिपक्षी ने लाठी से मार दिया जिससे मुझ प्रार्थी को गंभीर चोटें आई हैं।

प्रतिपक्षी सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो जान से मारने की धमकी आए दिन देते रहते हैं तथा प्रार्थी कमजोर व असहाय व्यक्ति है। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि बीती रात मारपीट की घटना संज्ञान में आई है चोटहिल का प्राथमिक उपचार कराकर दी गई तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।