आबकारी विभाग ने पकड़ी 80 लीटर अवैध शराब

Published on: 22-10-2024

रायबरेली। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक लालगंज संजीव सिंह ,आबकारी निरीक्षक सदर एवं पुलिस द्वारा थाना भदोखर एवं लालगंज के अन्तर्गत ग्राम कबुलियन, गढी़मुतवली , गुलाब का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की गई।

दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 850 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। पांच अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए। जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media