आगामी त्योहारों के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Published on: 26-10-2024

-त्यौहारो को आपसी भाईचारे,परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए:डीएम

-अति संवेदनशील स्थलों पर रखे कड़ी नजर: पुलिस अधीक्षक

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में धनतेरस, हनुमान जयन्ती / नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली), दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज / चित्रगुप्त जयन्ती, छठपूजा, देवोत्थान एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा / गुरूनानक जयन्ती, वीरागंना ऊदादेवी शहीद दिवस आदि त्यौहार / पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों व धर्मगुरूओं, मौलाना, मुतवल्ली, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, गंगा स्नान घाट के प्रमुख के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारो को आपसी भाईचारे,परंपरागत और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जनपद गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है इसे बनाए रखे। धार्मिक स्थलों पर व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जाए। उत्सव के दौरान आने जाने वाले मार्गों को ठीक कराया जाए। साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। खाद्य विभाग लगातार प्रवर्तन अभियान चलाकर खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग करता रहे। फूड सेफ्टी वहान भी लगाया जाए जिससे व्यापारी अपने खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग करवा सकें। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तैयार रखी जाए।

स्वास्थ्य विभाग एमरजैंसी वार्डों में पर्याप्त कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए।बिजली विभाग अनियमित विद्युत तारों को व्यवस्थित कर ले। ट्रांसफार्मरो की रिपेयरिंग त्योहारों से पहले ही कर ली जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। किसी भी बड़े आयोजन को कराते समय जिला प्रशासन की अनुमति अवश्य ली जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि अति संवेदनशील स्थलों पर त्योहारों के दौरान कड़ी नजर रखी जाए। छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक करा ली जाए।

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। आबकारी विभाग लगातार प्रवर्तन अभियान चलता रहे। शराब की दुकानों और ठेकों पर अवैध शराब पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक और बाजारों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहें। व्यापारी अपने व्यापारिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए। त्योहारों के दौरान जुआ खेलने वालों पर भी नजर रखी जाए।

जो भी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करे उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे। त्योहारों के समय लाऊड स्पीकरों से बजने वाले संगीतो पर भी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति या समुदाय अभद्र गीत संगीत का प्रयोग करता हुए ना मिले। डीजे संचालको की सूची तैयार कर ली जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा, पीस शांति समिति के सदस्य विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,मौलवी, मोअज्जिम, संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media