संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय अधेड़ का नाले मे मिला शव, फैली सनसनी

सद्दीक खान

October 28, 2024

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गांव खेरवा मजरे मुरैनी में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में उतराता हुआ 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई नाले में शव उतराने की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह को दी जिसके बाद उनकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकल वाया गया।

अधेड़ की पहचान कोतवाली क्षेत्र के गांव कुशमहुरा के रहने वाले अंगनू पुत्र रामकिशुन के रूप में हुई।
बताते हैं कि अंगनू आज सोमवार की सुबह घर से मछली मारने की बात बता कर कटिया और झोला लेकर निकला हुआ था जिसके बाद दोपहर में उसका शव नाले में उतराते हुआ मिला आशंका जताई जा रही है, कि मछली पकड़ने के दौरान उसका पैर फिसला होगा और गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

मामले में प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, प्रथमदृष्टया डूबने से अंगनू की मौत होना प्रतीत हो रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह सामने आयेगी।