महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पहरावां नैय्या नाला पुल के पास पिकअप व अपाची मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक 18 वर्षीय अपाची चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तो वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने आलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें की आज दिन बुधवार समय लगभग 2:20 मिनट पर महराजगंज चंदापुर रोड पर स्थित पहरांवा गांव के नजदीक नैय्या नाला के पुल के पास पहरेमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप व महराजगंज की ओर से जा रहे दो पहिया अपाची की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें अपाची चालक आलोक कुमार पुत्र स्वर्गीय गोविंद उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पहरावा गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की मदद से आनन फानन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वही मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायल आया था।
गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार कर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तो वहीं घायल जैसे ही एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा ही था कि डॉक्टरों ने आलोक कुमार पुत्र स्वर्गीय गोविंद कुमार को मृत घोषित कर दिया।