राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इण्टर कॉलेज मटियारी में पहली बार संपन्न हुई एनसीसी भर्ती प्रक्रिया

Follow

Published on: 12-12-2024

रियाज़ अहमद 

लखनऊ। प्रतिष्ठित एनसीसी बटालियन 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के द्वारा राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इण्टर कॉलेज मटियारी में जूनियर डिवीज़न में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के 265 छात्र/छात्राओ ने हिस्सा लिया। 67 यूपी वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने सभी छात्र/छात्राओ को एनसीसी के बारे में जानकरी दी और अच्छा करने बाले बच्चों को जीवन में और अच्छा करने के लिए कुछ ज़रूरी जानकारी भी साझा की।

शारीरिक दक्षता और 400 मीटर दौड़ और लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । बच्चों ने इस प्रक्रिया में काफ़ी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इण्टर कॉलेज में एनसीसी के शुभारंभ पर कमान अधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं व समस्त स्टाफ़ को बधाई दी।

इस मौक़े पर प्रधानाचार्य डॉ कौशलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व सीटीओ राहुल कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान बटालियन के ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जितेंद्र गुप्ता, ट्रेनिंग एनसीओ सीएचएम आनन्द कुमार , हवलदार आनन्द प्रताप (ट्रेनिंग टीम) ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ा कर एनसीसी में भाग लेकर देश सेवा के लिए अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया ।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media