रायबरेली। गुरुवार को ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के पड़ोसी जिला अमेठी के ओदारी व्यापार मंडल का गठन किया गया। जिसमें मो0 इमरान को ओदारी व्यापार मंडल का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
इसके साथ ही धीरेंद्र मौर्या को उपाध्यक्ष, अरविंद चौरसिया को संगठन मंत्री, मो0 अकील अहमद को महासचिव, मो0 यूसुफ, हाफिज मो0 कयूम, सिराज अहमद, सत्तीदीन मौर्या, हरिश्चंद्र पाल को संरक्षक, सुशील कुमार वर्मा, सरताज अहमद, किरण कुमार, राहुल कुमार, सद्दाम हुसैन, वीरेंद्र मौर्या, मो0 मोईन, लवलेश मौर्या, राकेश अग्रहरि, मनोज अग्रवाल, उमेश गुप्ता, रंजीत वर्मा, मो0 इकबाल, अशोक सोनी, अजय पाल, मो0 ताज, मनोज साहू, ईश्वरदीन, अनुराग सिंह, हरक बहादुर, मो0 रफीक को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश व जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने फूलमाला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि आज से ओदारी व्यापार मंडल की हर समस्या की जिम्मेदारी मैं लेता हूं, किसी भी प्रकार का व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नवनियुक्त अध्यक्ष मो0 इमरान ने कहा कि चौहान गुट टीम के द्वारा किए जा रहे व्यापारी हितों के कार्यों और निशुल्क लावारिस शवों को अंतिम संस्कार की खबरें आए दिन अखबारों और चैनलों के माध्यम से देखता आ रहा हूं जिससे मुझको भी चौहान गुट टीम में जुड़ने और व्यापारी हितों की रक्षा करने की इच्छा हुई जो आज संगठन में जगह मिलने के बाद पूरी हो गई।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मोo उमर, प्रदेश सचिव संदीप पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश मीडिया महामंत्री रमाशंकर शुक्ला, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, नीलेश आदि मौके पर मौजूद रहे।