भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी को सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन

Published on: 10-01-2025

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने किसान संबन्धित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सचिन यादव को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल ने कहा है कि, राजस्व विभाग के रजिस्टार राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार यादव द्वारा पत्रावली स्वीकृत और रजिस्ट्री करण के नाम पर दस हजार से पन्द्रह हजार प्रति पत्रावली की वसूली करके किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिसको अविलम्ब रोका जाए।

तो वही हल्का लेखपाल तुषार साहू व राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत पैमाइश कर क्षेत्र में किसानों को आपस में लड़ाया जा रहा हैं, तथा ग्राम सभा भौसी में गाटा संख्या 1346 में कब्जा करवाने की नीयत से गलत पैमाइश की गई है, तथा बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक र्निबाधित विद्युत आपूर्ति दी जाए।

ग्राम सभा राघवपुर में अहोरवादीन पुत्र औसान के दरवाजे विद्युत पोल की अति आवश्यकता हैं जिसे अविलम्ब लगवाया जाए, तथा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाए जाने की बात कही है, तथा एक्सरे मशीन को लगातार चलाया जाए जिससे गरीब सहित आम जनमानस को लाभ मिल सके।

तो वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा धन वसूली के उद्देश्य से भूमि पैमाइश के नाम पर तथा वसीयत के नाम पर राजस्व विभाग द्वारा धन उगाही की जा रही हैं, जिसको अविलम्ब रोका जाए, और आम जनमानस को राहत मिल सके।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, तहसील अध्यक्ष रामनरेश गौड़, उपाध्यक्ष श्रीनाथ, ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश कुमार, महिला ब्लॉक अध्यक्ष नशरीन बानो, महामंत्री मंजूलता सोनी, बेचालाल पांडेय, अमर नाथ, रामलखन सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media