महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा महराजगंज तहसील में तैनात तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव व नायब तहसीलदार सैफुद्दीन अली का स्थानांतरण जिले की दूसरी तहसील में किए जाने पर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सचिन यादव की अध्यक्षता में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित राजस्व कर्मचारी व अधिकारियों ने अपने दोनों अधिकारियों को भावभीनी बिदाई दी।
बताते चले कि, महराजगंज तहसील के तहसीलदार के पद पर लगभग 06 माह बीत जाने के बाद तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव व नायब तहसीलदार सैफुद्दीन अली का स्थानांतरण जिले की दूसरी तहसील में कर दिया गया है।
तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव की कार्यशैली से अधिवक्ता तथा पत्रकार व जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छे व्यवहार व सामंजस्य बनाकर काम करने के चलते हमेशा तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव निष्पक्ष कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं। जैसे ही तहसील परिसर में स्थानांतरण की सूचना मिली वैसे ही राजस्व कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन तहसील सभागार में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने की तो वहीं हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षकों ने अंग वस्त्र भेंट कर व फूल माला पहनाकर विदाई दी, तो वही मौजूद उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, बहुत कम समय में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव के साथ रहकर देखा है कि, वह अधिवक्ताओं से तालमेल बनाकर कार्य करने की जो क्षमता तहसीलदार महराजगंज ने की थी वह अद्भुत थी और मैं कहना चाहता हूं कि, जिस तहसील में तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव का स्थानांतरण हुआ है वहां के भी अधिकारी व अधिवक्ता हितों को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे यही मेरी शुभकामनाएं है।
इस मौके पर राजस्व निरीक्षक उमेश कुमार दीक्षित, आबिद अली, लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, विपिन मौर्या, राजीव मिश्रा, अमित शुक्ला, राजेंद्र भारती, राजेश कुशवाहा, पूर्ति निरीक्षक अमित सिंह यादव, पूर्ति निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडे, आशु पांडेय सहित अनेक अधिवक्ता व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।