- 8 सेंकेंड के वीडियो देखकर सबके खड़े हो गए रोंगटे,पुलिस गिरफ्त में कार
एसके सोनी
रायबरेली। जनपद में पुलिस की सख्ती बावजूद ओवर स्पीड व स्टंट करने वालों की कमी नहीं रही, तभी आज भी जिले में एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी नहीं आई। एक ऐसा ही मामला शहर के किनारे लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर चर्चा का विषय बन गया जब एक नशे में धुत कार सवार ने सड़क में जमकर उत्पात मचाते हुए बाइक सवारो को लगभग 4 बार कार आगे पीछे करके कुचला, जिसे 8 सेंकेंड का वीडियो देख कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
आपको बता दे कि मामला मिलएरिया थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाईवे के रतापुर के आगे कल्लू पुरवा मोड़ का बताया जा रहा है जिसमें एक हुंडई कार सड़क पर कई बाइको में टक्कर मारने बाद भी गिरे बाइक सवारों को कुचलते हुए देखी गई। यहां तक कि कार का गेट खोल कर जमकर ट्रैफिक नियमों व कानून की धज्जियां उड़ाई गई।
लगभग 15 मिनट तक हाइवे पर हिट एंड रन का वाक्या चलता रहा। इस घटना में घायलों में जहां लखनऊ के नदवा कालेज के नाजिर मौलाना जाफर हसनी तकिया कलां हरचंदपुर निवासी व बड़ा कुआं निवासी अब्दुल कादिर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें मौलाना साहब को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वही अन्य घायलो में प्रयागराज कुंभ जा रहे भाजपा संगठन के प्रदेश मंत्री अभिजीत मिश्रा और उनके साथी भानु तिवारी को भी चोटें आई। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल मे जुटी है, वही खबर लिखे जाने तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
क्या कहते है अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ की ओर से आ रही हुंडई गाड़ी मैं कुछ परिवार के लोग आ रहे थे, जो हाइवे के कल्लू का पुरवा मोड़ के पास कुछ बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें मौलाना जाफर हसनी की मौत हो गई वही अब्दुल कादिर घायल हुए है। मामले में मिल एरिया पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए गए।