हरचंदपुर, रायबरेली। कस्बे की हनुमान कुटी परिसर में शिवा फाउंडेशन ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कड़क ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कम्बल बांटे गए।
कार्यक्रम की अहमियत
इस आयोजन में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और हनुमान कुटी के उपाध्यक्ष जयकांत सिंह उपस्थित थे। शिवा फाउंडेशन के चेयरमैन शिव मौर्य ने जरूरतमंदो को कंबल बांटे और सौरभ बाजपेयी समेत आयोजक मंडल के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना एक पुण्य कार्य है, और यह पहल खासतौर पर ठंड के मौसम में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
स्वर्गीय डॉ ओमप्रकाश कुशवाहा की याद में
शिवा फाउंडेशन के चेयरमैन शिव मौर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वर्गीय डॉ ओमप्रकाश कुशवाहा की स्मृति में आयोजित किया गया। इस दौरान सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गए, जिससे ठंड से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर डॉक्टर शिवम, आशीष मौर्य, अमित चौरसिया, डॉक्टर कादिर अहमद, मोहम्मद गुफरान, अनिल सोनकर, और अम्बुज बाजपेई सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।