Latest News
संतोषी मां एवं मां शारदा की कृपा से पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रत्याशी रमाकांत यादव व बिरेंद्र टेंट हाउस संतोष यादव को मोटरसाइकिल किनने का सौभाग्य प्राप्त हुआसमस्त पगही ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंFTA पर सहमति से पहले EU का कदम, भारत के लिए GSP सस्पेंडरायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार

महिला प्रधान के जगह प्रधान पति क्यों बन जाता है प्रधान 26 जनवरी 15 अगस्त को अपने आप को प्रधान घोषित करता है

Follow

Published on: 27-01-2025

जब कोई महिला विधायक बनती है तो उसका पति सदन में बोलने के लिए नहीं जाता है हर किसी महिला प्रधान को पुरस्कार मिलता है तो उसे महिला पुरस्कार को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी के मंच पर भेज दिया जाता है और वहां पर जाकर के गांव का प्रतिनिधित्व करती है लेकिन जब ग्राम सभा में 15 अगस्त 26 जनवरी या 2 अक्टूबर के राष्ट्रीय दिवस के उपरांत अधिकतर प्रधान पति स्वयं झंडा फहरा करके अपने को प्रधान घोषित करते हैं।

देश के आजादी के गणतंत्र के 76 वर्ष के बाद भी महिला ग्राम प्रधानों बंद कमरे में दुल्हन समझ करके बैठाया जा रहा है जबकि बहुत सारी महिला ग्राम प्रधान ने अपने पति से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं लेकिन उनको दबाने का प्रयास किया जाता है प्रधान पत्तियों का इतना महत्वाकांक्षी होना लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

इस पूरे विषय को लेकर के युवा संघर्ष मोर्चा कल मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएगा और इस बात के लिए कम से कम राष्ट्रीय दिवस पर तो महिला ग्राम प्रधानों को आगे आकर के पंचायत भवन पर स्वयं झंडा फहरा करके गांव की उन्नति और मार्गदर्शन के लिए कार्य करना चाहिए वहीं अगर इसको दूसरे दिशा में ज्योतिष विभाग से भी देखा जाए तो बहुत सारे ग्राम प्रधान जब पति के रूप में चुनाव लड़ते हैं स्वयं चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव जीत नहीं पाते हैं।

अपनी पत्नी के भाग्य से ही उनकी राजनीति आगे बढ़ती है क्योंकि उनके ग्रह कुंडली में सूर्य मजबूत होता है जिससे वह प्रधान का चुनाव जीते हैं और प्रधान पति प्रतिनिधि बनकर के गांव में अपने नेतागिरी ठीक-ठाक करते हैं तो ऐसी पत्नियों को जिन्हें आप फार्म भरवाते हैं।

उन्हें भी आगे करिए यह आपकी रूढ़िवादी मानसिकता गांव को पीछे की तरफ धकेल रही है और गांव की बहन बेटियां जो अभी भी पीछे हैं महिला ग्राम प्रधानों के आगे आने से उनको भी मनोबल प्राप्त होगा

शैलेन्द्र पाण्डेय advo

उपाध्यक्ष सिविल बार चन्दौली

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel