चौहान गुट टीम ने 76वें गणतंत्र दिवस पर कई हॉस्पिटल व व्यापारी संस्थानों में किया ध्वजारोहण

Published on: 27-01-2025
  • डीएम कार्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम में चौहान ने शिरकत करते हुए डीएम समेत समस्त अधिकारियों को किया सम्मानित

रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने जनपद के कई संस्थानों में भागीदारी करते हुए ध्वजारोहण के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया, वही सभी व्यापारी बंधुओ समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री चौहान ने सुबह जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण में शिरकत करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।

इसके बाद श्री चौहान जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर, यूपी संगठन मंत्री राजेश सिंह, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, जिला अध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, महामंत्री ताहिरा बेगम, जिला सचिव मो. नजर, सचिव चित्रेश कुमार सहित अन्य व्यापारियों की टीम मुंशीगंज शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए माल्यार्पण करते हुए पुलिस लाइन परेड कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

वही ममता हॉस्पिटल में ध्वजारोहण के बाद डॉक्टरो को सम्मानित किया, वहां से पूरी टीम राणा बेनी माधव मूर्ति स्थल पहुंची जहां कुछ संभ्रांत व मानवाधिकार मीडिया के सह-संपादक सद्दीक खान को सम्मानित किया गया।

इस बीच चौहान गुट टीम ने नवीन पार्थ आई हॉस्पिटल में भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर सभी जनपद तो देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। यूपी मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने कहा लगातार व्यापारियों की टीम जुड़ने के साथ व्यापारियों का मिल रहा प्रेम चौहान गुट टीम को मजबूती प्रदान कर रहा है।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जीशान आलम, जानू मौजूद रहे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media