- शराब ठेका दुकानों के आसपास नहीं लगेंगे ठेले कुलचे की दुकानें: सौम्या पांडे एसीपी कृष्णा नगर
- पीस बैठक में तीनों क्षेत्रीय बंथरा सरोजनीनगर बिजनौर थाना के प्रभारी रहे मौजूद
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आए दिन शराब पीने वालों और शराब ठेके के दुकानदारों के बीच लड़ाई झगड़ों को देखते हुए एसीपी सौम्या पांडे के नेतृत्व में शनिवार को सरोजनीनगर थाना परिसर में स्थानीय शराब ठेकेदारों और सेल्समैन के साथ पीस बैठक का आयोजन किया गया। पीस बैठक में एसीपी कृष्णानगर ने बताया कि सभी शराब ठेकेदार सुरक्षा और शांति बनाए रखे और अपनी दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए।
साथ ही यदि कोई शराब ठेके के दुकानदार या सेल्समैन को समस्या हो तो आपातकालीन में सिर्फ थाना प्रभारी या एसीपी कृष्णानगर को सूचना दे, जिससे कि स्थानीय पुलिस तत्काल उचित कार्यवाही कर सके। इसी क्रम में एसीपी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी शराब ठेके की दुकान के सामने अवैध रूप से दुकानें या ठेले कुलचे नहीं लगेंगे और न ही ठेके के सामने अनावश्यक रूप से बाहर शराब पियेंगे, जो भी नियमों के विरुद्ध शराब बेचेगा या पियेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर कृष्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति, बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह, सरोजनीनगर अतिरिक्त प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा, एसएसआई हरद्वारी लाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय शराब ठेकेदार एवं सेल्समैन ने भी एक एक करके अपनी समस्याएं बताई ,जिसे एसीपी कृष्णानगर ने समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर स्थानीय शराब ठेकेदारों एवम् सेल्समैन ज्वाला सिंह चौहान देसी ठेका, प्रिया सिंह शहिद पथ अंग्रेजी ठेका, मोनू बियर शॉप, अनुज कुमार चंद्रावल, मोहित जायसवाल बारह बिरवा, अखिलेश प्रताप सिंह बंथरा, अमौसी अंग्रेजी शराब, हरिओम केसरी खेड़ा अंग्रेजी ठेका, रहमान पुरानी चुंगी शराब ठेका , बिजनौर अंग्रेजी शराब ठेका, बियर ठेका स्कूटर इंडिया चौराहा महावीरी, पिपरसंड महावीरी, लोगेश सिंह पंडित खेड़ा बियर शॉप और हारौनी बियर शॉप, विनय शर्मा गौरी देसी ठेका, रिंकू द्विवेदी क़ासिम खेड़ा देसी, चंद्रावल देसी ठेका सहित अन्य उपस्थित रहे।