फुटबाल लीग टूर्नामेंट में पलिया ने नादी को 01 गोल से हराया

Mohd Faiz

February 21, 2025

  • देवी इंटर कालेज के फील्ड पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते प्रबन्ध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह

चहनियां। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर ग्राम प्रधान सावित्री देवी के सानिध्य में मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतर्जनपदीय फुटबाल लीग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ । जिसमे कुल सोलह टीमो ने प्रतिभाग किया ।

फुटबाल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मां खण्डवारी देवी इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर और किक मारकर किया । इसके पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । उद्घाटन टूर्नामेंट पलिया और नादी के बीच हुआ जिसमें पलिया ने 01 गोल से नादी को हराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।

खेल कोई भी हो खेलने की कोई उम्र नही होती है । कहा कि खेल से तन मन दोनो स्वस्थ्य रहता है । यहां जो प्रतियोगिता हो रही है वह एक पारंपरिक खेल है । खेल में हरजीत तो लगा रहता है । इससे हताश नही होना चाहिये बल्कि प्रयास करे कि आगे और अच्छा प्रदर्शन करे ।

इस अवसर पर प्रधानपति सतीश गुप्ता,डॉ.अजय कुमार सिंह,आनन्द सिंह,रवि राय, अजित सिंह,जयशंकर जायसवाल,सोनू सिंह,लकी आदि लोग उपस्थित रहे ।