जमशेदपुर (झारखंड)। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में जुगसलाई कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में 9 मार्च 2025 को सिदगोड़ा पेट्रोल पंप के सामने भास्कर भवन मैदान में आयोजित होने वाले भव्य होली मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे राजकुमार म्यूजिक पार्टी की रंगारंग प्रस्तुति से होगी, जबकि भोजन की व्यवस्था 7 बजे से रहेगी। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और समाज के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह, जिला सचिव शैलेंद्र कुमार, अशोक साहू, पूजा साहू, इंद्र नारायण साह, गणेश साव, क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र साहू सहित अन्य समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।