रामसनेहीघाट में सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। सोमवार शाम को भिटरिया चौराहे से शुरू हुआ मार्च छोटी हनुमानगढी भिटरिया से होते हुए तहसील रामसनेहीघाट तक पहुंचा।
पत्रकारों ने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 8 मार्च को तहसील महोली में कुछ लोगों ने निर्भीक पत्रकारिता के कारण राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पत्रकारों ने कई मांगें रखीं। मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
कैंडल मार्च में रामबाबू मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, राकेश श्रीवास्तव, पंडित कमलेश्वर तिवारी, अमर बहादुर सिंह, राम नारायण मिश्र, दिनेश तिवारी, मुकेश कुमार समेत कई पत्रकार और स्थानीय नेता शामिल हुए। किसान यूनियन के प्रतिनिधि और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक तिवारी भी मौजूद रहे।