सिंगरौली। भारत के सबसे बड़े पावर स्टेशन, एनटीपीसी विंध्याचल ने पर्यावरणीय सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक नई आधुनिक ट्रक टिपलर सुविधा का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया। इस सुविधा का उद्देश्य स्टेज I और II यूनिट्स (यूनिट 1-8) के लिए स्थापित सामान्य फ्ल्यू गैस डेसल्फराइजेशन (FGD) प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 6×210 MW + 2×500 MW है। यह नई ट्रक टिपलर सुविधा, जो लाइमस्टोन को डिसल्फराइजेशन प्रक्रिया में उपयोग के लिए उतारने में सहायक होगी, एनटीपीसी विंध्याचल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो वह सल्फर डाइऑक्साइड (SO₂) उत्सर्जन में कमी लाने और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के मानकों का पालन करने के लिए लगातार काम कर रहा है। इस सुविधा का उद्घाटन ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने किया, जिनके साथ कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिनमें संजीव कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अतिन कुंडु, महाप्रबंधक (परियोजना), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एनटीपीसी विंध्याचल से, साथ ही एलएंटी एनर्जी के प्रतिनिधि, जो परियोजना के कार्यान्वयन भागीदार हैं।