Latest Posts
‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों‘प्रतिनिधिमंडल का विवेक’: सरकार ने एलओपी-आगंतुक बैठकों के दावे पर राहुल गांधी का पलटवार किया; उनसे मिलने वाले गणमान्य व्यक्तियों के नाम बताए | भारत समाचार

अनाबद्ध निधि, एमपी-एमएलए फंड, डीएमएफटी, सीएसआर, पर्यटन एवं तकनीकी विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक, लंबित विकास योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश

Follow

Published on: 21-04-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अनाबद्ध निधि, एमपी-एमएलए फंड, डीएमएफटी, सीएसआर, पर्यटन एवं तकनीकी विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई । उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विभागवार स्वीकृत योजनाओं में अधतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा अपूर्ण योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि उक्त सभी फंड विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़ी हैं, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, पुल-पुलिया निर्माण, पथ, भवन या अन्य आधारभूत संरचना निर्माण से जुड़ी योजनाओं से एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होता है, ऐसे में जरूरी है कि योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करते हुए लोगों तक लाभ पहुंचाई जाए।

बैठक में कुछ योजनाएं ऐसी पाई गई जिनमें एकरारनामा या शिलान्यास में देरी की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है । उक्त को लेकर सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में ऐसी योजनाओं को शुरू करायें। एकरारनामा के अनुसार संवेदक कार्य करें इसे सुनिश्चित करायें । जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों का मरम्मतीकरण हो या नए भवनों का निर्माण तथा सामुदायिक भवन, पुल- पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

उन्होने कहा कि बरसात के पहले कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण होने वाली योजनाओं का काम पूरा करायें, पूर्ण हो चुकी योजनाओं को हैंडओवर करें। सभी विकास योजनाओं में मानक के अनुसार कार्य करें तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

बैठक में एडीसी श्री भगीरथ प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी श्री मृत्युजंय कुमार, सभी तकनीकों विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel