योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत है आवश्यक – राजीव अकोटकर

Muskan Rajpoot

June 22, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी सिंगरौली परिसर शक्तिनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली परिसर में स्थित अंबेडकर भवन में एनटीपीसी शक्तिनगर के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक राजीव कुमार अकोटकर तथा वनिता समाज एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर की अध्यक्षा श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने किया।

इस अवसर पर राजीव अकोटकर ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। योग के द्वारा हम स्वस्थ और निरोगी काया हो सकते हैं । योग को अपने जीवन में प्रतिदिन अभ्यास में लाएं ताकि हम अपने देश को रोग मुक्त बना सकें। इस अवसर पर योग गुरु नरेश मोहन एवं श्रीमती रश्मि गुप्ता ने योग का प्रशिक्षण दिया योग।

शिविर में एनटीपीसी के राजभाषा अधिकारी डॉ ओमप्रकाश एवं संजीव कुमार सहित अधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ-साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र एवं अध्यापकगण ने योग अभ्यास किया। काशी विद्यापीठ से डॉ मनोज कुमार गौतम, अंबरीश कुमार आदि ने योग अभ्यास किया। कार्यक्रम का संयोजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ छोटेलाल प्रसाद ने किया।