71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है, जिसमें फ़ीचर और नॉन-फ़ीचर फ़िल्मों की विभिन्न कैटेगरी में बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।
हिंदी फ़िल्म ‘12वीं फेल’ को फीचर फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म का खिताब मिला है। इस फिल्म में एक संघर्षशील छात्र की कहानी को गहराई से दर्शाया गया है।
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ को मिला, जिसका निर्देशन करण जौहर ने किया और निर्माण धर्मा प्रोडक्शन प्रा. लि. ने किया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लीड रोल) का पुरस्कार इस बार दो दिग्गजों को मिला —
-
शाहरुख़ ख़ान (फिल्म ‘जवान’)
-
विक्रांत मैसी (फिल्म ‘12वीं फेल’)
पुरस्कार पाकर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और ज्यूरी का धन्यवाद किया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में शानदार अभिनय के लिए मिला।
डायरेक्शन कैटेगरी में ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
संगीत क्षेत्र में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला:
-
‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के लिए शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर
-
तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के गाने ‘प्रेमीस्थुना’ के लिए पीवीएन एस रोहित को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर चुना गया।
नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी में ‘फ्लावरिंग मैन’ (हिंदी) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, जिसे सौम्यजीत घोष ने निर्देशित किया।
सपोर्टिंग रोल्स में पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकार:
-
विजयराघवन और मुथुपेट्टई सोमू भास्कर – बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
-
उर्वशी और जानकी बोदीवाला – बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
यह साल भारतीय सिनेमा के लिए उपलब्धियों से भरा रहा, जिसमें विविधता, उत्कृष्टता और दमदार कहानियों को राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया।
#NationalFilmAwards2023 #12thFail #ShahRukhKhan #VikrantMassey #RaniMukerji #RockyRaniKiPremKahani #KeralaStory #BestActorAward #BestFilmIndia #IndianCinema #ManvadhikarMedia #FilmAwardsNews #Jawan #ChaleyaSong