
शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 26 सितम्बर 2025 को प्रात: 10:00 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाला गया।

जो एमजीआर बस्ती होते हुये एनटीपीसी गेट पर आकर समाप्त हुआ। स्वच्छता जागरुकता रैली के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘स्वच्छता और विकसित भारत’ के अन्त: सम्बन्ध के नारों से सभी का ध्यान आकर्षित किया। आयोजन के द्वितीय सत्र में परिसर स्थित कक्ष तीन में एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिसर प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने किया।

डॉ० प्रदीप ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण के लिए यथाशक्ति एक कदम अवश्य आगे बढ़ाने का आह्वान किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुये डाॅ मानिक चंद पाण्डेय ने एनएसएस संकल्पना की ओर सभी का ध्यान केंद्रित किया कि भारतीय दर्शन में समाज सेवार्थ ही ज्ञान प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसमें एनएसएस महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए डाॅ दिनेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ विनोद कुमार पाण्डेय और डॉ छोटेलाल प्रसाद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कुमार पाण्डेय और सहभागियों का स्वागत डॉ छोटेलाल प्रसाद ने किया।

जिसमें एनएसएस इकाई प्रथम और तृतीय के स्वयंसेवकों ने सहभाग किया। संगोष्ठी में डाॅ मनोज कुमार गौतम, डॉ अपर्णा त्रिपाठी, डाॅ अविनाश कुमार दूबे, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा सहित हिमांशु, राजन, पंकज, तब्बशूम, ज्योति, शिवानी, खुशी, सपना का योगदान अनुकरणीय रहा। आयोजन का समापन राष्ट्रगान गायन के पश्चात हुआ।
                                
			
                                
							









