सरायकेला- खरसावाँ : राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर, सरायकेला- खरसावाँ (झारखंड)। पुलिस अधीक्षक सरायकेला- खरसावाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 31.10.2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस केंद्र, सरायकेला-खरसावाँ एवं जिला के सभी थाना / ओ० पी० में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस केंद्र एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और युवाओं की महत्त्वपूर्ण भागीदारी रही।











