( शिवबालक अनुरागी )
हमीरपुर जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जि०ग्रा०वि०अभि०, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधि०अभि० विद्युत, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, एल०डी०एम० व जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थिति रहे। सर्वप्रथम परियोजना निदेशक, जि०ग्रा०वि०अभि० द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सफल संचालन हेतु गठित समिति के कार्यों के सम्बंध में बिन्दुवार स्थिति से समिति को अवगत कराया गया। बिन्दुवार समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स में लाथार्थियों को शौचालय, विद्युत कनेक्शन, एल०पी०जी०कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल एवं समूह से आच्छादित प्राथमिकता पर समन्वय स्थापित कर करने की अपेक्षा की गयी है तथा आवास प्लस सर्वेक्षण, 2024 के अन्तर्गत 51745 परिवारों का सर्वे कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत अवशेष अपूर्ण 228 आवासों को 30 नवम्बर, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को दिये गये।
