जमशेदपुर (झारखंड)। बाल कल्याण समिति, युवा संस्था, डालसा, चाइल्ड हेल्प लाइन एवं चांडिल थाना का संयुक्त टीम द्वारा चांडिल और आस पास के क्षेत्रों के गैरेज एवं अन्य संस्थानों में छापामारी कर बाल श्रमिकों को रेस्क्यु किया गया।
शहरबेडा, चांडिल गोलचक्कर के पास ट्रक गैरेज में एक बच्चा 13 वर्ष आयु का, अमर ऑटो से एक 13 वर्ष का बच्चा, नीमडीह रघुनाथपुर से मोटर साईकल गैरेज से 2 बच्चा को रेस्क्यू कर उसके मां एवं अभिभावक को सौंपा गया। संस्थानों के संचालक को कड़ी चेतावनी दी गयी।
टीम का नेतृत्व कर रहे सैयद आयाज़ हैदर ने बताया कि बच्चों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह अभियान लगातार चल रहा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बाल अधिकार के जानकारी का अभाव है। लोग अनजाने में बच्चों से काम करवा रहे हैं। रेस्क्यू हुए बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
रेस्क्यू टीम में सैयद आयाज़ हैदर, जुझार सोरेन, मुकेश कुमार पांडेय, समीर कुमार महतो, बिट्टू प्रजापति, सुकरंजन कुमार एवं चांडिल थाना के स. अ.पु.निरक्षक अजित मुंडा सम्मिलित थे।