Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

झांसी महानगर:राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 126992 वादों का निस्तारण किया गया।

Published on: 14-09-2024

झांसी।आज राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन माननीय  पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी, के द्वारा सरस्वती देवी माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के कुल 126992 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें 24 वैवाहिक प्रकरण, 69 अन्य सिविल वाद, 3476 अन्य वाद निस्तारित किये गये, 6464 शमनीय आपराधिक वादों का निस्तारण कर 407870/- रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किये गये। जनपद के विभिन्न राजस्व / दाण्डिक न्यायालयों द्वारा 180 राजस्व वाद. 1131 आपराधिक वाद, 7510 विद्युत उपभोक्ता वाद, 40 श्रम विवाद, 34251 जनहित गारन्टी अधिनियम वाद निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक्त 52795700/- रूपये की धनराशि से सम्बन्धित 873 बैंक ऋण एवं मोबाइल बिल सम्बन्धी 43 वाद प्रीलिटिगेशन वाद के रूप में निस्तारित किये गये।
माननीय श्री पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश, झांसी द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया, श्री ललित कुमार झां, पीठासीन अधिकारी, कामर्शियल कोर्ट झांसी द्वारा 10 वाद निस्तारित कर 7614427/-रू० प्रतिकर के रूप में दिलाये गये, श्री पवन प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, झांसी द्वारा 39 वाद निस्तारित कर 19071000/- रूपये प्रतिकर के रूप में दिलाये गये। श्री विशेष शर्मा, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत द्वारा 08 अन्य वाद का कुल 585000/-रू0 का समझौता कर निस्तारण किया गया। कु० फरीदा बेगम, पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय, झांसी द्वारा कुल 24 वाद सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किये गये। श्री शक्तिपुत्र तोमर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-01, झांसी द्वारा क्रिमिनल एवं सिविल के कुल 03 वाद निस्तारित किये गये। श्री शक्तिपुत्र तोमर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-01, झांसी द्वारा किमिनल एवं सिविल के कुल 03 वाद निस्तारित किये गये, श्री धीरेन्द्र कुमार-तृतीय, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट झांसी द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया, श्री आनन्द प्रकाश-तृतीय, विशेष न्यायाधीश ई०सी०एक्ट०, झांसी द्वारा कुल 240 वादों का निस्तारण किया गया, श्री विजय कुमार वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-02, झांसी द्वारा कुल 05 वाद निस्तारित किये गये। श्री जितेन्द्र यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफ०टी०सी०/ ओ०ए०डब्लू, झांसी द्वारा कुल 01 वाद निस्तारित किया गया, श्रीमती नुहीन जैदी, लघुवाद न्यायाधीश, झांसी द्वारा कुल 03 वाद निस्तारित किये गये। श्री ईश्वर शरण कन्नौजिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, झांसी द्वारा कुल 2123 वाद निस्तारित किये गये। श्री अरूण कान्ति यशोदास, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे, झांसी द्वारा कुल 1012 वाद निस्तारित किये गये, श्रीमती दिब्या चौधरी, सिविल जज सी०डि०, झांसी द्वारा कुल 20 सिविल वाद निस्तारित कर 43857019/- रू० समझौता धनराशि के रूप में आदेश पारित किया गया। श्री रामगोपाल यादव, सिविल जज सी०डि०/ए०सी० जे०एम० गरौठा, द्वारा कुल 297 वाद निस्तारित किये गये, श्री कन्हैया जी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम, झांसी द्वारा कुल 869 वाद निस्तारित किये गये, श्री अनुराग यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, झांसी द्वारा कुल 508 वाद निस्तारित किये गये, श्रीमती कल्पना यादव, अपर सिविल जज सी०डि० न्यायालय संख्या-01 द्वारा कुल 775 वाद निस्तारित किये गये, श्री राहुल, सिविल जज सी०डि०/एफ०टी०सी०, झांसी द्वारा कुल 730 वाद निस्तारित किये गये, श्रीमती अरूणांजली सिंह, सिविल जज जू०डि०, झांसी द्वारा कुल 23 वाद निस्तारित किये गये. श्री अम्बर राणा, अपर सिविल जज जू०डि० न्यायालय संख्या-05 झांसी द्वारा कुल 1054 वाद निस्तारित किये गये, श्री शुभम, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोंठ, झांसी द्वारा कुल 1315 वाद निस्तारित किये गये, सुश्री अरूणा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट मऊरानीपुर, झांसी द्वारा कुल 1018 वाद निस्तारित किये गये, श्री नवल किशोर रजक, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, झांसी द्वारा कुल 06 वाद निस्तारित किये गये।
श्री शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी ने विशेष रूप से झांसी के लोगों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग के कारण आज दिनांक 14.09.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 126992 वादों का निस्तारण हो सका।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री आनन्द प्रकाश तृतीय, विशेष न्यायाधीश (E.C.Act) झांसी, श्री शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त बैंक अधिकारीगण दीप प्रज्जवलित करते समय उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।
—————–
सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel