Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का शुभारंभ

Follow

Published on: 07-02-2025

 

68वीं० अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का आयोजन झारखण्ड पुलिस द्वारा मोरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स होटवार, राँची के परिसर में दिनांक- 10.02.2025 से 15.02.2025 तक किया जा रहा है

इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक- 10.02.2025 को महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा किया जाएगा।

इस उद्घाटन समारोह में वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय सेवानिवृत्त पदाधिकारी तथा कनीय पदाधिकारी की उपस्थिति में मार्च पास्ट की सलामी के साथ अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का शुभारंभ होगा। साथ ही साथ दिनांक- 15.02.2025 को इस समारोह का समापन माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार द्वारा किया जाएगा।

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल कूद Authority के तत्प्रवाधन में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।

रांची (झारखंड)। सर्वप्रथम वर्ष 1953 में राईफल रिवाल्वर, सूटिंग प्रतियोगिता के रूप में प्रारंभ किया गया था । इसको प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य व्यवासायिक प्रदर्शन के मानको को सभी पुलिस संगठनों के कर्मियों के बीच सर्वश्रेष्ठीकरण को प्रोत्साहिक करना था।

जैसे-जैसे इस आयोजन की सफलता एवं लोकप्रियता बढ़ता गया, इस पुलिस डियूटी मीट में अतिरिक्त प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। उदाहरण स्वरूप वर्ष 1954 में फर्स्ट एंट एम्बुलेन्स ड्रिल को शामिल किया गया एवं वर्ष 2010 में कमाण्डो प्रतियोगिता को शामिल किया गया।

सेन्टर कॉडिनेशन कमिटि के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट का आयोजन किया जाता है। राज्यों के महानिदेशक के कॉन्फ्रेस के दौरान दो वार्षिक कार्यकाल के लिए चुने जाते है।

प्रतिभागियों तथा इन्वेट्स (Events) की संख्या बढ़ने के कारण वर्ष 1999 में अखिल भारतीय पुलिस डियूटी मीट मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया।

1. राईफल रिवाल्वर सूटिंग प्रतियोगिता

2. बैंड प्रतियोगिता

3. साईन्टीफिंक एड टू इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटाग्राफी, कम्प्यूटर अवरनेस, पुलिस विडियोग्राफी, एन्टी सबोटेज चेक (श्वान दस्ता) इत्यादि।

67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी का आयोजन वर्ष 2024 में RPF पुलिस संगठन के द्वारा लखनऊ में किया गया था।

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, राँची के निर्देशन में 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का आयोजन पहली बार झारखंड के मोरांग गोमके, जयपाल सिंह मुण्डा खेल परिसर में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आये कुल 18 राज्य के प्रतिभागी, एवं केन्द्रशासित प्रदेश के 02 राज्य के प्रतिभागी एवं देश के अर्द्ध सैनिक संगठन के कुल 08 टीमें भाग ले रही हैं।

इस प्रतियोगिता में कुल 13 विषयों पर प्रतिस्पर्धा कराया जायेगा।

1. विधि विज्ञान परीक्षा लिखित।

2. मेडिको-लिगल मौखिक परीक्षा।

3. पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा

4. पुलिस वीडियोग्राफी

5. क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट

6. लिफ्टिंग पैकिंग

7. प्रदर्शों का अग्रसारण

8. अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा

9. पुलिस पोट्रेट

10. ऑब्जर्वेशन

11. कम्प्युटर साक्षरता

12. श्वान प्रशिक्षण (श्वान के लिए)

13. एण्टी सबोटेज चेक।

इस प्रतिस्पर्धा में पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक संगठन के कुल-1,228 प्रतिभागी, जिनमें पुरुष प्रतिभागी-1160 एवं महिला प्रतिभागी-68, एवं श्वान दस्ता के 21 टीमें में 128 श्वान भाग ले रहे हैं। इन प्रतिस्पर्धा के मुल्यांकन हेतु 45 निर्णायक सदस्य होंगे।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थल (1) आई०टी०एस० (2) रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय एवं (3) बिरसा मुण्डा खेल स्टेडियम में निर्धारित की गई है।

• इस प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रतिभागी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को पुरस्कृत किया जाएगा।

• प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को Over all Championship (Winner) Trophy प्रदान की जाएगी। साथ ही उप विजेता को- Over all Championship Runner Trophy प्रदान की जाएगी।

• Individual Championship & Individual Runner Trophy भी प्रदान की जाएगी।

• अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ता को Trophy से सम्मानित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से छौउ नृत्य, नागपुरी डाँस एवं जैप-10 और आई०आर०बी० के जवानों के द्वारा अपने-अपने रंगारंग मंच, नाटक से मधुर एवं मनमोहक, प्रदर्शन किया जाएगा।

झारखंड के समृद्ध प्राकृतिक सौन्दर्य एवं पयर्टक स्थलों से प्रतिभागियों को परिचय कराने की भी व्यवस्था की गई है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel