

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना रुधौली पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने वाले वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!*
थाना रुधौली पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में थाना रुधौली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/2023 व मु0अ0सं0 137/2023 धारा 363, 366 IPC से सम्बंधित *वांछित 02 अभियुक्तों क्रमशः 1-* अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल (मु0अ0स0 152/2023 धारा 363, 366 IPC) *2-* रसीद खान पुत्र मो0 मुस्तकीन (मु0अ0स0 137/2023 धारा 363, 366 IPC) को दिनांक-30.06.2023 को बिशुनपुरवा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया |
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल करीम निवासी ग्राम पिढवा थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष उम्र 20 वर्ष । (मु0अ0स0 152/2023 धारा 363, 366 IPC) |
2- रसीद खान पुत्र मो0 मुस्तकीन निवासी ग्राम परसा सूरत थाना रूधौली जनपद बस्ती उम्र 36 वर्ष (मु0अ0स0 137/2023 धारा 363, 366 IPC) ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार जनपद बस्ती ।
2- प्रभारी चौकी हनुमानगंज उ0नि0 अजय सिंह, उ0नि0 रमेश सिंह थाना रूधौली जनपद बस्ती।
3- हे0का0 दिग्विजय सिंह, का0मनोज यादव, का0 अभिलाष सिंह, का0 शशि सिंह, म0का0 मीनाक्षी चौरसिया थाना रुधौली जनपद बस्ती ।