


*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*एएचटीयू/एसजेपीयू टीम जनपद बस्ती द्वारा की गयी मासिक समन्वय गोष्ठी!*
पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय के आदेश के क्रम में नोडल अधिकारी एएचटीयू/अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.06.2023 को एएचटीयू/एसजेपीयू की मासिक समन्वय गोष्ठी में प्रभारी एएचटीयू डॉ शालिनी सिंह एवं एएचटीयू/एसजेपीयू के अधिकारी/कर्मचारीगण थाना एएचटीयू द्वारा की गयी गोष्ठी में चाइल्ड लाइन बस्ती, श्रम विभाग बस्ती, एपीओ, बाल संप्रेक्षण गृह, समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी, जिला समाज कल्याण तथा जनपद बस्ती के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी/कर्मचारी ऑनलाइन गूगल मीट में उपस्थित रहे, जिसमें बालकों से संबंधित अपराधों (पॉक्सो व जेजे एक्ट ) के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी । साथ ही जनपद के सभी बाल कल्याण अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि गुम हुए बालकों को अतिशीघ्र बरामद करना सुनिश्चित करें। गुमशुदा बालक के संबंध में थाना एएचटीयू को भी अवगत कराएं। मिसिंग चिल्ड्रेन पोर्टल पर गुम हुए और बरामद हुए बालको की सूची अपडेट रखें। जुनैद बनाम राज्य व अन्य पर भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमें थाने के सभी बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय व उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई। कोटपा एक्ट और बाल भिक्षावृत्ति के संबंध में सभी थानों को विस्तृत बताया गया। अभियान चलाकर कोटपा एक्ट, बाल भिक्षा वृत्ति, बाल श्रम पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।