
खीरों(रायबरेली)। ब्लॉक के पहरौली और पाहो ग्राम सभा के बीच बसहा मे कुछ जानवर चराने वालो को करीब शाम 4 बजे के आस पास एक अजगर दिखाई दिया । चरवाहों ने गांव में आकर जब ये बात बताई तो अजगर देखने के लिए मजमा इकठ्ठा हो गया ।
तभी पूर्व प्रधान अतीक ने इसकी जानकारी 112 पर दी । 112 ने पहुँच कर भीड़ को दूर रहने को कहा और इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी। करीब शाम 6: 30 बजे वन विभाग के कर्मचारी वहां आये और अजगर को कुछ ही मिनटों मे रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए।
ग्रामीणों का मानना है कि अभी एक अजगर और मौजूद है क्योंकि जहाँ अजगर पकड़ा गया है वही पर अजगर के अंडे भी मिले है । वन विभाग ने अंडो को मिट्टी से बंद करा दिया है।