झांसी महानगर: किसी भी दुर्घटना के समय रोडवेज बसों की इमरजेंसी गेट ना हो जाम उसका रखे खयाल

प्रमुख समाचार

बसों में इमरजेंसी गेट जाम ना हो-

हाल ही में महाराष्ट्र के बुलढाणा में हाईवे पर डिवाइडर से टकराने से लग्जरी बस में भीषण आग लगने के कारण 25 यात्री अकाल काल कलवित हो गए यात्रियों को बस से निकलने का मौका ही नहीं मिला कुछ यात्री खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले ,इस तरह की सड़क दुर्घटना व आगजनी की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 2-7- 2023 को झांसी के बस स्टैंड पर बस ड्राइवरों ,कंडक्टर, व यात्रियों आदि को जागरूक करने के उद्देश्य से अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य, बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप यादव की अध्यक्षता तथा झांसी मऊरानीपुर संबंधित मार्ग सचिव राजीव अग्रवाल ,अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ,एल एफ एम जगत सिंह यादव के विशिष्ट आतिथ्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने सभी को जागरूक करते हुए समझाया कि सभी बस ड्राइवर कंडक्टर अपने-अपने बसों के टायर ट्यूब आदि समय-समय पर चेक करवाते रहें बसों की खिड़कियों व इमरजेंसी गेट जाम ना होने पाए उसे भी ठीक करवाएं तथा कोचिंग सेंटर नर्सिंग होम होटल व बसों आदि में फायर उपकरण रखें व संवेदनशील रहे। बसों में यात्रियों के फस जाने पर खिड़की के शीशे आदि तोड़ने के लिए हथौड़ी या अन्य उपकरण भी रखें जो दुर्घटना के समय काम में आ सकें ,विशिष्ट अतिथि राम के शुक्ला द्वारा बताया गया कि रोड+ लोड +मौसम+ कंडीशन आदि बातों का ड्राइवर अवश्य ध्यान रखें।


जागरूकता कार्यक्रम में चालक जितेंद्र नायक, सर्वेश कुमार, फायरमैन सोमबीर सिंह, सड़क सुरक्षा समिति सदस्य दीपशिखा शर्मा ,बस एसोसिएशन महासचिव जावेद खान ,शकील खान , चाली राजा ,मुलायम, रामू ,बृजेश सोनी ,उमेश, राघव आदि बस चालक ,यात्रीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका सुश्री प्रगति शर्मा एवं आभार कार्यालय प्रभारी गौरी शंकर सोनी ने व्यक्त किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला झांसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *