

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*छावनी पुलिस द्वारा सोलर पैनल व टेम्पो की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!*
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शेषमणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण में थाना छावनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 02/07/2023 को मुकदमा अपराध संख्या 137/2023 धारा 379, 411 IPC से संबंधित वांछित 02 अभियुक्तों को बबुरहवा ओवरब्रिज की पास से गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. गोपाल पांडे पुत्र श्री राम प्रगट पांडे उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मल्लू पुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
2. रोहित शुक्ला पुत्र राजेंद्र शुक्ला उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मल्लू पुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
*बरामदगी –*
1. 02 अदद सोलर पैनल (चोरी के)
2. रु0 190/- नगद ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 सुरेश कुशवाहा थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. हे0का0 पंकज यादव थाना छावनी जनपद बस्ती ।
4. का0 अरुण यादव, का0 मुकेश यादव थाना छावनी जनपद बस्ती ।