
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामा बुक डिपो चौराहे पर उस समय भगदड़ मच गई। एक मोबाइल शॉप से भयंकर धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं भयंकर आग में तब्दील हो गया और उसके बगल में बनी इलेक्ट्रोनिक की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक दोनो दुकाने जलकर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है दुकानों में लगे जनरेटरों में भी आग लगने से भयंकर विषफोट हुआ। अभी पुलिस ओर फायर बिग्रेड आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। जानकारी के मुताबिक मिशन कंपाउंड निवासी ऐरन परिवार की सीपरी बाजार रामा बुक डिपो चौराहे पर बी आर ट्रेड्स के नाम से इलेक्ट्रोनिक और मोबाइल शॉप की दुकान है। बताया जा रहा है की सोमवार की दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में भयंकर आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग इतनी भयंकर तरीके से फैल गई की पास एक और दुकान और मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयानक लपटे देख आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल इस आगजनी की घटना में करोड़ो कीमत का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी आशंका जाहिर की जा रही है की कही आग में कुछ लोगो को चोट लगने की सूचना है। फिलहाल दुकानों के बाहर लगे जनरेटर एक के बाद एक धमाके के साथ जल गए। इसकी अ लोग दहशत में आ गए। पुलिस ओर फायर बिग्रेड का मशक्कत कर रहे है।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।