झांसी महानगर: सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन 6 जुलाई से 15 जुलाई तक

प्रमुख समाचार

दिनांक 04/07/2023

*सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) का आयोजन

शिक्षित बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा अवसर

झांसी जिले के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों हेतु एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा अवसर दिया जा रहा है और अधिक जानकारी के लिए एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी के
भर्ती अधिकारी (प्रतिनिधि) कुलदीप सोनकिया के मोबाइल नंबर 8707815095, 7509781949 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को पर्याप्त ज्ञान के साथ सुरक्षा कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिए कौशल सहित प्रशिक्षित और सुसज्जित करना है। प्रशिक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों को एजाइल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती में अवसर प्रदान किया जाएगा।
:- झांसी जिले के समस्त विकास खंडों में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) का आयोजन किया जा रहा है:-
दिनांक
06/07/2023 को बबीना विकासखंड
07/07/2023 बड़ागांव विकासखंड
10/07/2023 मऊरानीपुर विकासखंड
11/07/2023 चिरगांव विकासखंड
12/07/2023 बामोर विकासखंड
13/07/2023 बंगरा विकासखंड
14/07/2023 मोठ विकासखंड
15/07/2023 गुरसराय विकासखंड परिसर ।

उक्त सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) में भाग लेने वाले
अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो अनिवार्य रूप में लाना होगा।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *