
मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर कावरे जी का दमोह आगमन पर जिला आयुष अधिकारी दमोह ने अपनी टीम के साथ मिलकर औषधीय पौधे से स्वागत किया एवम विभाग के गतिविधियों से माननीय मंत्री जी को अवगत करवाया।मंत्री जी ने जिला आयुष अधिकारी दमोह के कार्यों से संतोष वयक्त किया एवम और अच्छे कार्य के लिए प्रत्साहित किया
