

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार!*
आज दिनांक 04.07.2023 को थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा थाना हर्रैया जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 141/23 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. सुग्गु पुत्र बहरैची 2. सद्दाम पुत्र बहरैची निवासीगण बाबू खम्हरिया कब्रिस्तान थाना हर्रैया जनपद बस्ती को मुखबिर की सूचना पर हर्रैया ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री योगेन्द्र कुमार जनपद बस्ती ।
2. का0 निहाल दीक्षित व का0 सोनू यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।