गुरु पूर्णिमा को शिष्यों ने किया गुरु जी का पूजन गुरु समाधि की लगाई परिक्रमा

प्रमुख समाचार

……..
झांसी – सैयर पहाड़ पर स्थित प्राचीन श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा नागा सन्यासी आश्रम बल खंडेश्वर बूढ़े महादेव धाम सिद्ध पीठ पर गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु समाधि की परिक्रमा लगाई गुरु जी का पूजन कर आरती उतारी धूना सरकार पर धूनी रमाए तप साधना कर रहे देवर्षि योगी महंत आनंद गिरि महाराज नागा फक्कड़ बाबा के शिष्यों ने उनको फूल माला पहनाकर चरण वंदन कर उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया गुरु पूर्णिमा पर पर बल खंडेश्वर धाम का आगामी 2o24 जनवरी में वैदिक मंत्रों से नौ कुंडीय महायज्ञ धर्म ध्वजा पताका फहराया गई आचार्य पंडित अरविंद दुबे नगरा वाले ने मंत्रों द्वारा संपन्न कराया साथ ही साथ धाम के महंत योगी आनंद गिरि महाराज ने युवा शिष्यों को कंठी मंत्र ग्रहण करा कर धर्म रक्षा का संकल्प कराया तथा हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ व बल खंडेश्वर धाम भोले शंकर के प्रांगण में महिला पुरुष भक्तों से शिव ने ओम नमः शिवाय का जाप किया विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
इस मौके पर अंजनी गिरी महाराज नागा बाबा श्री राम गिरी महाराज नागा बाबा जगदेव गिरी महाराज सिद्ध बाबा आरा मशीन उमेश गिरी महाराज नागा कोर्ट से सर्वश्री अलग प्रसाद दुबे मलखान सिंह दाऊ सत्य प्रकाश मस्ताना प्रधान कामता प्रसाद यादव पहलवान शेर सिंह नंदराम पहलवान राजकुमार राजू यादव प्रधान प्रतिनिधि सैयर मुकेश सिंघल एडवोकेट भागवताचार्य साध्वी पीतांबरा दीदी महीपत झा एडवोकेट जितेंद्र सिंह संदीप यादव को कोदरा शाकु राम ठेकेदार धर्मेंद्र भोला सुंदर लाल प्रजापति बीआर निषाद बट्टा गुरु पत्रकार हाकिम सिंह दद्दा लखपत सिंह यादव राजू महाराज पटक गिरी बेनाम रायकवार विजय मुखिया धुमरी उद्धम सिंह यादव जवाहरलाल चमारी जालौन रामबाबू त्रिपाठी हरिहर लखनऊ बालाजी गुर्जर पहलवान करारी ज्ञान दास रामायणी विकास दुबे धर्मेंद्र नगर पंचायत जालौन आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *